🔳 सरपंच समेत पंचों के अधिकांश पदों पर महिलाओं को जिम्मेदारी
🔳 नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जंगलों को आग से बचाने को बताया प्राथमिकता
🔳 समिति की मजबूती को मिलजुल कार्य करने का लिया संकल्प
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित रामगढ़ ब्लॉक के मनर्सा गांव में हुई बैठक में सर्वसम्मति से सरिता देवी को वन पंचायत समिति सरपंच की जिम्मेदारी सौंपी गई। पंचो के पद पर भी अधिकांश महिलाओं को चुना गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने समिति की मजबूती को एकजुटता के साथ कार्य करने तथा जंगलों को आग से बचाने का संकल्प लिया। तय हुआ की पौधरोपण अभियान के बाद पौधों की सुरक्षा व देखभाल को विशेष रणनीति तैयार की जाएगी।
रविवार को मनर्सा गांव में प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में वन पंचायत समिति का गठन किया गया। समिति के गठन में खास बात यह रही की सरपंच समेत अन्य पदों पर मातृशक्ति ने कमान संभाली। कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा के बाद समिति के गठन की प्रक्रिया शुरु करवाई गई। सर्वसम्मति से सरिता देवी को संरपच चुना गया जबकी गीता देवी, कुसुम देवी, दया देवी, गीता, सुरेश चंद्र, महेश चंद्र, जमन सिंह, लीलाधर पाठक को समिति के पंचों की कमान सौंपी गई। पदाधिकारियों ने समिति की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कही। सरपंच सरिता ने कहा की ग्रीष्मकाल में जंगलात क्षेत्र को आग से बचाना पहली प्राथमिकता होगी साथ ही विशेष पौधरोपण अभियान भी चलाया जाएगा। पंचों ने रोपित पौधों की सुरक्षा व देखभाल को विशेष रणनीति तैयार करने की बात कहीं। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे।