🔳 छह सौ मीटर दौड़ में निकिता ने फहराया जीत का परचम
🔳 मिनी स्टेडियम बेतालघाट में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
🔳 विजेताओं को किया गया मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
🔳 विजयी प्रतिभागी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। छह सौ मीटर दौड़ में निकिता विजेता बनी जबकि बालक वर्ग में अभिनय ने बाजी मारी। विजयी प्रतिभागी ब्लॉक स्तरीय महाकुंभ में प्रतिभाग करेंगे।
रविवार को मिनी स्टेडियम बेतालघाट में विभिन्न आयु वर्ग की बालक व बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता हुई। अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। अंडर 17 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में क्रश हजारा पहले तथा जितेंद्र दूसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर में चंद्रशेखर विजेता बने जबकि जितेंद्र दूसरे पायदान पर रहे। अंडर 14 बालिका वर्ग में 600 मीटर दौड़ में निकिता, 60 मीटर दौड़ में कविता विजेता बनी। लंबी कूद में साक्षी ने जीत का परचम फहराया। खो-खो प्रतियोगिता में मल्ली सेठी की टीम विजेता बनी। 600 मीटर बालक वर्ग में अभिनव कोटवाल पहले व शाश्वत सिंह दूसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में पंकज भंडारी पहले, पीयूष सिंह दूसरे स्थान पर रहे‌। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान ब्लॉक खेल समन्वयक केडी सिंह, गिरीश देवराड़ी, संजय शर्मा, विवेक कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।