🔳 रामनगर से लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
🔳 नाजुक हालत में किया गया हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर
🔳 सूचना पर गांव से स्वजन हल्द्वानी हुए रवाना
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली ग्राम पंचायत के निवर्तमान उपप्रधान के रामनगर में हुए हादसे में गंभीर रुप से घायल होने पर हड़कंप मच गया है। उपप्रधान को प्राथमिक उपचार के बाद डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। सूचना पर स्वजन हल्द्वानी को रवाना हो गए हैं।
मल्ली पाली गांव के निवर्तमान उपप्रधान ललित कुमार को रामनगर से लौटते वक्त अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। आवाजाही कर रहे लोगों ने क्षतिग्रस्त बाइक देख समीप ही जमीन में गिरे ललित को समीपवर्ती अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रुप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। सूचना गांव पहुंची तो स्थानीय लोग सख्ते में आ गए। स्वजन भी हल्द्वानी को रवाना हो गए। हल्द्वानी में ललित जिंदगी व मौत की जंग लड़ रहा है। स्वजनों के अनुसार घायल की हालत नाज़ुक बनी हुई है। निवर्तमान ग्राम प्रधान शेखर दानी ने बताया की। ललित के परिवार की हालत भी काफि दयनीय है। वह ढिकुली क्षेत्र में निजी एक होटल में कार्यरत हैं। क्षेत्रवासियों से उपचार के लिए आर्थिक मदद की अपील की है।