🔳 सड़क की बदहाली से बड़ी अनहोनी का मंडरा रहा खतरा
🔳 जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हुए ग्रामीण
🔳 कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद नहीं ली जा रही सुध
🔳 जिम्मेदारों की अनदेखी से चढ़ने लगा हे ग्रामीणों का पारा
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़कें बदहाली का दंश झेल रही है बावजूद जिम्मेदारों की कुंभकरणीय नींद नहीं टूट रही। गांवों के लोग खस्ताहाल सड़कों पर जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। मल्ली पाली – सूखा तथा लोहाली – हरीनगर हरतोला मोटर मार्ग के बदहाल हालत में पहुंचने से बड़ी अनहोनी का अंदेशा बढ़ता ही जा रहा है।
गांवों के लोग स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तो तरस ही रहे हैं। गांवों में बनी सड़कों पर भी जान हथेली पर आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से सटे दनखोरी, घोड़ियां टापू, मल्ली व तल्ली पाली, चूलियाबिडारी, टंगूयूडा समेत आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मल्ली पाली – सूखा मोटर मार्ग की खस्ताहालत से ग्रामीण परेशान हैं। स्कूली बच्चे व किसान खतरे के बीच आवाजाही को मजबूर हैं। गड्डे बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा कर रहे हैं पर सुध नहीं ली जा रही। ग्राम प्रधान शेखर दानी ने आरोप लगाया की महत्वपूर्ण मोटर मार्ग की उपेक्षा की जा रही है। कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है पर जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। इधर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम फल व सब्जी उत्पादक गांवों को जोड़ने वाले लोहाली – हरिनगर हरतोला मोटर मार्ग पर भी कदम कदम पर खतरा मुंह उठाए खड़ा है। हरिनगर हरतोला गांव के समीप लाखों रुपये की लागत से बना कलमठ दरकने से दुर्घटना का खतरा बढ़ चुका है। ग्रामीण भगवान भरोसे आवाजाही को मजबूर हैं। स्थानीय ललित प्रसाद के अनुसार भारी भरकम लागत से बनाए गए कलमठ के लगातार क्षतिग्रस्त होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती है पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति पदाधिकारियों ने ग्रामीण सड़कों को तत्काल दुरुस्त कर खतरा टालने की पुरजोर मांग उठाई है। अनदेखी पर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *