🔳 तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में पुलिया की ओर लटका ट्रक
🔳 हादसे में बाल बाल बच गई ट्रक चालक की जिंदगी
🔳 दुर्घटना से हाइवे पर आवाजाही भी हुई प्रभावित
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर क्वारब क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक पुलिया की ओर लटक गया। घटना से हाइवे पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही की ट्रक चालक की जिंदगी बाल बाल बच गई और बड़ा हादसा टल गया।
अल्मोड़ा निवासी अनिल जोशी मंगलवार को ट्रक यूके 04 सीबी 0269 में निर्माण सामग्री लेकर हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। अनिल हाइवे पर क्वारब क्षेत्र में पहुंचा ही था की विपरित दिशा से आ रही कार को बचाने के प्रयास में वह ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन ट्रक असंतुलित होकर हाइवे किनारे पुलिया की ओर लटक गया। दुर्घटना की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। सूचना पर पुलिस वालिंटियर अंकित सुयाल भी मौके पर पहुंचे। गनीमत रही की ट्रक चालक हादसे में बाल बाल बच गया। दुर्घटना से हाइवे पर कुछ देर यातायात भी प्रभावित हो गया। पुलिस वालिंटियर अंकित ने यातायात सुचारु करवाया।