🔳 छियोडी के खेल मैदान में हुआ चैम्पियनशिप का रंगारंग आगाज
🔳 विजेता टीम के शुभम बने मैन ऑफ द मैच
🔳 28 वर्षों से प्रतिवर्ष खेली जा रही चैंपियनशिप
🔳 जय तोला भूमिया क्लब छियोडी के तत्वावधान में शुरु हुए मुकाबले
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
जय तोला भूमिया किक्रेट क्लब छियोडी के तत्वावधान में क्रिकेट चैम्पियनशिप का रंगारंग हो गया। उद्घाटन मुकाबला रानीखेत व लोहाली क्लब के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में लोहाली की टीम ने विपक्षी टीम को 12 रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दमदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी की बदौलत विजेता टीम के शुभम मैन ऑफ द मैच चुने गए।
गुरुवार को छियोडी क्षेत्र स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष रामगढ़ अंकित पांडे ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंडल अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय दे उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। उन्होंने लगातार 28 वर्षों से आयोजित कराई जा रही चैंपियनशिप पर समिति सदस्यों की प्रशंसा की। उद्घाटन मुकाबला रानीखेत व लोहाली क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर लोहाली ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया। शुभम की 27 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत टीम ने निर्धारित ओवरों में 117 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रानीखेत की पूरी टीम 105 रन बनाकर आउट हो गई। शुभम ने विपक्षी टीम के दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। शुभम को मैन ऑफ मैच के पुरुस्कार से नवाजा गया। उद्घाटन मुकाबले का लुत्फ उठाने आसपास के गांवों से सैकड़ों खेल प्रेमी पहुंचे। इस दौरान समिति अध्यक्ष ललित सिंह, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, अर्जुन सिंह, कमल बिष्ट, हर्षित बोरा आदि मौजूद रहे।