🔳 लोनिवि ने कई दौर के सर्वे के बाद आपदा मद तैयार किया प्रस्ताव
🔳 जिलाधिकारी कार्यालय से जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद
🔳 हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ता है महत्वपूर्ण मोटर मार्ग
🔳 भू धंसाव से लगातार चौड़ी होती जा रही दरारें
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण लोहाली चमड़ियां मोटर मार्ग को बचाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कवायद तेज कर दी है। कई दौर के सर्वे के बाद लगभग 32 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी कार्यालय भेज दिया गया है। बजट उपलब्ध होने के साथ ही मोटर मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य शुरु कर दिए जाएंगे।
हाईवे से लोहाली, धारी, उल्गौर, ताड़ीखेत, जाड़ापानी, आटावृता, आटाखास, थुआ ब्लॉक, हरतोला, नथुआखान समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग पर हाईवे के नजदीक ही बड़े हिस्से में भू-धंसाव से दरारें गहरा गई है। मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा धंसने से आवाजाही भी खतरनाक हो चुकी है। वाहन चालक यात्रियों को लेकर बामुश्किल आवाजाही कर रहे हैं। रात के समय जोखिम कई गुना बढ़ जा रहा है। मोटर मार्ग पर मंडरा रहे खतरे को देख लोक निर्माण विभाग ने कमर कस ली है। कई चरणों के सर्वे के बाद सड़क पर मंडरा रहे खतरे को टालने के लिए लगभग 32 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बजट से सड़क पर भू-धंसाव वाले हिस्से में सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे। बरसाती पानी की निकासी को भी ठोस प्रबंध होंगे साथ ही सुरक्षित आवाजाही को भी उचित कदम उठाए जाएंगे। सुरक्षात्मक कार्य होने से महत्वपूर्ण सड़क पर मंडरा रहे खतरे को टाला जा सकेगा। लोनिवि के सहायक अभियंता राजेंद्र गिरी के अनुसार आपदा मद में प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी कार्यालय भेज दिया गया है। बजट उपलब्ध होते ही गुणवत्तायुक्त सुरक्षात्मक कार्य शुरु कराए जाएंगे।