🔳 सुविधा न मिलने से पर्यटकों ने बाजार में रुकना छोड़ा
🔳 स्थानीय व्यापारियों का व्यवसाय हुआ प्रभावित
🔳 सुविधा उपलब्ध न हो पाने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी
🔳 व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की उठी मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने को सरकार खूब बजट खर्च कर रही है पर जिम्मेदारों की अनदेखी से पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही। तहसील मुख्यालय के समीप लाखों रुपये की लागत से बने सुलभ शौचालय के आए दिन बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र में श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय के समीप पार्किंग में बने सुलभ शौचालय के आए दिन बंद पड़े रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुविधा उपलब्ध न होने से अब पर्यटक भी क्षेत्र में रुकने से कतराने लगे हैं। पर्यटकों के क्षेत्र में न रुकने से स्थानीय व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित होता जा रहा है। भारी भरकम बजट से लोगों की सुविधा के लिए बने सुलभ शौचालय के बंद रहने से स्थानीय लोगों में भी नाराजगी बढ़ने लगी है। क्षेत्रवासियों ने अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई है। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, विनोद मेहरा, गोविन्द सिंह नेगी आदि ने व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है।