🔳 दुकान में तलाशी लेने पर मिली 16 बोतल अवैध शराब
🔳 आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
🔳 बेतालघाट व आसपास के क्षेत्रों में आबकारी विभाग की टीम ने चलाया ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट व आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने को जिलाधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर शराब तस्कर की दुकान से अवैध शराब बरामद की। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
शुक्रवार को आबकारी विभाग की विशेष टीम ने शराब तस्करी पर शिकंजा कसने को बेतालघाट व आसपास के क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। एक दुकान में अवैध शराब बेचने जाने का शक होने पर गुप्त रुप से खरीददार बनाकर आरोपित की दुकान में भेजा गया। दुकान में अवैध रुप से शराब बेच रहे दुकानदार पवन सिंह ने चार सौ रुपये की देशी शराब की बोतल खरीददार को थमा दी। आबकारी विभाग की टीम ने दुकान में तलाशी शुरु की तो सोलह बोतल अवैध देशी शराब बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस दौरान आबकारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, उमेश पाल, गणेश राणा, कैलाश चंद्र जोशी, चंद्रशेखर कांडपाल आदि मौजूद रहे।