🔳 नियमों की धज्जियां उड़ाकर धड़ल्ले से हो रही शराब बिक्री
🔳 आबकारी व पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, सरकार को राजस्व का नुकसान
🔳 शराब बिक्री से क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का भी अंदेशा
🔳 आबकारी निरीक्षक ने किया जल्द कार्रवाई का दावा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना व तहसील मुख्यालय के नजदीक स्थित शराब बार में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है बावजूद पुलिस व आबकारी विभाग अनदेखी पर आमादा है। बार में नियमों के उलट बिक रही शराब से सरकार को राजस्व की भी चपत लग रही है पर जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं।
हाईवे पर तहसील मुख्यालय के समीप तथा खैरना बाजार में स्थित शराब बार में सरकारी नियमों की खुलेआम बलि दी जा रही है। नियमों की धज्जियां उड़ाकर हो रही शराब बिक्री से विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। शराब बार में सरकारी नियमों के अनुसार बैठकर शराब पीने का नियम है पर यहां धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाकर बोतल व पव्वे में शराब भरकम बेचे जाने से गंभीर सवाल खड़े हो रहे। शराब बिक्री से शराब प्रेमी बाजार क्षेत्र में जहां तहां बैठकर शराब पी रहे हैं जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का अंदेशा भी बना हुआ है पर पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी सुध नहीं ले रहे। ऐसे में कभी भी बड़ी घटना का अंदेशा भी बना हुआ है‌। आबकारी विभाग के निरीक्षण देवेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार जल्द छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। नियमों के उलट किए जा रहे कार्यों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *