🔳 प्रदर्शनकारियों ने खैरना से तहसील मुख्यालय तक निकाला जूलूस
🔳 तहसील परिसर में नारेबाजी कर किया जोरदार प्रदर्शन
🔳 उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
🔳 हरिनगर गांव के लोगों को जमीनों पर मालिकाना हक देने समेत पांच सूत्रीय मांगे पूरी करने की उठाई मांग
🔳 तीन महीने में मांगे पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने का किया ऐलान
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
जमीनों पर मालिकाना हक समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बेतालघाट ब्लॉक के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार से जूलूस की शक्ल में श्री कैंची धाम पहुंच नारेबाजी कर मांगे पूरी किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज जनहित में सभी मांगे पर पूरी किए जाने की मांग उठाई। बैठक कर दो टूक चेतावनी दी की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन तेज किया जाएगा।
बुधवार को बेतालघाट ब्लॉक के दर्जनों गांवों से पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं भूमि मालिकाना हक संघर्ष समिति के बैनर तले खैरना बाजार से नारेबाजी करते हुए श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय पहुंचे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। तहसील परिसर में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा की लंबे समय से हरिनगर गांवो के लोग जमीनों पर मालिकाना हक न मिलने से परेशान हैं। सरकार की योजनाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। बच्चों को प्रमाण पत्र आदि बनाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद सुध नहीं ली जा रही। शहीद के नाम से बने शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धो मोटर के सुधारीकरण, हरिनगर हरतोला पंपिंग पेयजल योजना से जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु करने, बेतालघाट से देहरादून व दिल्ली बस सेवा शुरु करने, रामनगर – गर्जिया – कैंची धाम मोटर मार्ग को टू लेन बनाने की मांग उठाई गई। पूर्व विधायक संजीव आर्या ने मांगों को जायज ठहराते हुए कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष का भरोसा दिलाया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सतीश नैनवाल ने कहा की पांचों महत्वपूर्ण मांगों की अनदेखी कर जनहित से खिलवाड़ किया जा रहा है। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा ने कहा की जमीनों पर मालिकाना हक न मिलने से गांवों के लोग सरकारी योजनाओं के लिए तरस रहे हैं। संघर्ष समिति अध्यक्ष एस लाल ने दो टूक कहा की यदि तीन महीने के भीतर सभी मांगे पूरी नहीं की गई तो फिर आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम विपिन चंद्र पंत के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज जल्द मांगे पूरी किए जाने की मांग उठाई। इस दौरान शेखर दानी, प्रेम पथिक, गणेश चंद्र, ललित प्रसाद, जमुना दत्त कत्यूरा, जंग बहादुर मेहरा, केदार लाल, विरेन्द्र भंडारी, महेन्द्र कुमार, प्रताप चंद्र, सुनीता देवी, राधिका देवी, जीवंती, प्रियंका आर्या, तनुजा, गीता, नंदी, हंसी, किरन, सुनीता, तारा देवी, पूनम देवी, सुनीता देवी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।