🔳अभिभावकों ने अहम बैठक में जोरशोर से उठाया मुद्दा
🔳कई बार आवाज उठाने के बाद अनदेखी पर जताई
🔳जीआइसी भुजान में अभिभावकों व शिक्षकों की बैठक में छाया मुद्दा
🔳शिक्षक अभिभावक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति का भी हुआ गठन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में शिक्षकों व अभिभावकों की संयुक्त बैठक में इंटरमिडिएट बोर्ड परीक्षाफल पर विस्तार से चर्चा हुई। कोमर्स विषय में अधिकांश विद्यार्थियों के फेल होने पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई। विद्यालय में रिक्त पड़े महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों की तैनाती पर जोर दिया। सर्वसम्मति से नवीन चंद्र जोशी को लगातार चौथी बार पीटीए जबकी नीमा जोशी को एसएमसी अध्यक्ष की कमान सौंपी गई।
विद्यालय परिसर में हुई संयुक्त बैठक का शुभारंभ प्रधानाचार्य भंवर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने विद्यालयी विकास को मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया। अभिभावकों ने बोर्ड परीक्षा में कोमर्स विषय के बेहद खराब परीक्षाफल पर नाराजगी जताई। महत्वपूर्ण विषयों के कमी को खराब परीक्षाफल के लिए जिम्मेदार ठहराया। आरोप लगाया की लंबे समय से तैनाती की मांग उठाई गई पर शिक्षा विभाग अनदेखी पर आमादा रहा जिसका खामियाजा नौनिहालों को भुगतना पड़ा। एक स्वर में महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों की तैनाती की मांग उठाई। बैठक के दौरान शिक्षक अभिभावक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्वसम्मति से नवीन चंद्र जोशी को लगातार चौथी बार पीटीए अध्यक्ष चुना गया। भंवर सिंह उपाध्याय, रीना राठौर उपमंत्री, हरीश सिंह नेगी को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। दिलिप सिंह नेगी, डौली मेर, गीता नैनवाल कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नीमा जोशी को सौंपी गई जबकि हरदयाल सिंह नेगी को उपाध्यक्ष बनाया गया। तनुजा राणा सचिव चुना गया। कार्यक्रम का संचालन डा. संजीव अहलावत ने किया। इस दौरान भूपेंद्र कुमार, इंदर सिंह तड़ागी, मनोज गोस्वामी, अनिता बिष्ट, जानकी देवी, दीपक सिंह, ललित जोशी, आंचल नेगी, सुनीता तिवारी, शकील सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।