🔳 रामगढ़ ब्लॉक के झूतिया सकुना गांव की घटना
🔳 निर्माणधीन होटल में फर्नीचर के कार्य को यूपी से पहुंचे थे मजदूर
🔳 ठंड से बचने को जलती अंगेठी कमरे में रखी
🔳 सुबह मजदूरों के बाहर न निकलने पर हुआ घटना का खुलासा
🔳 पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेजा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
रामगढ़ ब्लॉक के झूतिया सकुना गांव में निर्माणाधीन होटल में फर्नीचर के कार्य के लिए पहुंचे मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक के भाई को नाजुक हालत में रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया। रात के वक्त दोनों भाई अंगेठी कमरे में रखकर सौ गए। प्रथमदृष्टया गैस लगने से घटना होने का अंदेशा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है।
रामगढ़ ब्लॉक के झूतिया सकुना गांव में निर्माणाधीन होटल में हुई घटना से हड़कंप मच गया है। दो दिन पूर्व भैसिया ज्वालापुर, थाना बिलासपुर, जिला रायपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी रफीक अहमद अपने भाई जहीर अहमद (33) पुत्र जमील अहमद तथा दो और श्रमिकों को लेकर झुतिया सकुना गांव में स्थित निर्माणाधीन होटल में फर्नीचर के कार्य के लिए पहुंचा। शुक्रवार को ठंड अधिक होने से चारों ने अंगेठी जलाई। खाना खाने के बाद रफीक व उसका भाई जहीर एक कमरे में सोने चले गए। कमरे में अंगेठी भी रख ली जबकि दो अन्य श्रमिक दूसरे कमरे में सोने चले गए। सुबह जब काफि देर तक कमरा नहीं खुला तो श्रमिकों ने बामुश्किल अंदर प्रवेश किया जहां रफीक बेसुध पड़ा था जबकी जहीर की मौत हो चुकी थी। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में रफीक को नाजुक हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। सूचना पर कोतवाल डीआर वर्मा व चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश सिंह मेहरा मय टीम घटनास्थल पर पहुंचे। प्रथमदृष्टया अंगेठी के कोयले की गैस से घटना होने का अंदेशा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा तथा श्रमिकों के स्वजनों को भी घटना की सूचना भेज दी है। सूचना पर स्वजन गांव से घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।