🔳 नहीं थम रहा पहाड़ी से पत्थर गिरने का क्रम
🔳 मलबा हटाने को लोडर मशीन के बाद अब पौकलैड मशीन भी की गई तैनात
🔳 एनएच के अधिशासी अभियंता ने मय टीम किया निरीक्षण
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब क्षेत्र में पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने से लगातार तीसरे दिन भी दिन भर आवाजाही ठप रही। दो लोडर मशीनों के बाद अब पोकलैंड मशीन को भी मलबा हटाने के कार्य में लगा दिया गया है। एनएच प्रशासन की टीम ने निरीक्षण भी किया पर लगातार पत्थर गिरने से यातायात सुचारु नहीं किया जा सका। एनएच के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार के अनुसार यातायात सुचारु करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इधर डीएम अल्मोड़ा ने रात के समय सप्ताहभर तक आवाजाही बंद रखने के निर्देश भी जारी कर दिए है।
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र में हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। कमजोर पड़ चुकी पहाड़ी से लगातार भूस्खलन का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। हाईवे से मलबा व पत्थर हटाने को दो लोडर मशीनों के बाद पोकलैंड मशीन भी मौके पर भेजी गई पर लगातार पत्थर गिरने से हाईवे खोलने का कार्य प्रभावित हो गया जिस कारण लगातार तीसरे दिन भी हाईवे पर आवाजाही ठप रही। खैरना से रुट डायवर्ट कर वाहनों को वाया रानीखेत भेजा गया। सोमवार को एनएच के सहायक अभियंता महेंद्र कुमार की अगुवाई में एनएच के अधिकारियों ने दरक रही पहाड़ी के उपरी हिस्से का निरीक्षण किया। दरक रहे भूभाग का जायजा लिया गया। अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार के अनुसार हाईवे यातायात सुचारु करवाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं पर लगातार पत्थर गिरने से मलबा हटाने का कार्य प्रभावित हो रहा है। इधर डीएम अल्मोड़ा आलोक पांडेय ने 19 से 25 नवंबर तक हाईवे पर रात नौ से सुबह छह बजे तक आवाजाही सख्ती से प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *