🔳 केएमवीएन के एमडी संभालेंगे छापेमारी की कमान
🔳 क्वारब क्षेत्र में पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से खुलेआम हो रहा रिफिलिंग का खेल
🔳 पुलिस चौकी से कुछ कदम दूर धड़ल्ले से हो रहा काला कारोबार
🔳 खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने भी शुरु की शिंकजा कसने की तैयारी
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर क्वारब क्षेत्र में रसोई गैस रिफिलिंग का मामला तूल पकड़ गया है। रसोई गैस तस्करों का चक्रव्यूह तोड़ने को अब कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक खुद मैदान में उतरेंगे। प्रबंध निदेशक संदीप तिवारी के अनुसार जल्द ही छापेमारी अभियान चलाकर रिफिलिंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साफ कहा की रसोई की कालाबाजारी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हाइवे पर क्वारब क्षेत्र में पुलिस चौकी से महज कुछ कदम दूर धड़ल्ले से हो रहे रसोई गैस रिफिलिंग के काले कारोबार से हड़कंप मचा हुआ है। हाइवे पर पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों से खुलेआम रिफिलिंग किए जाने से कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा बना हुआ है। पुलिस चौकी के नजदीक रिफिलिंग कर रहे तस्कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देने पर आमादा है साथ ही पहाड़ के उपभोक्ताओं को भी चपत लगाई जा रही है। धड़ल्ले से की जा रही रिफिलिंग पर सख्ती से अंकुश लगाने व तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने को अब कुमाऊं मंडल विकास निगम ने सख्त रुख अपनाने की तैयारी शुरु कर दी है। रिफिलिंग पर शिंकजा कसने को चलाए जाने वाले अभियान की कमान खुद निगम के प्रबंध निदेशक संभालेंगे। प्रबंध निदेशक ने गैस रिफिलिंग पर गहरी नाराजगी जताई है। प्रबंध निदेशक संदीप तिवारी के अनुसार जल्द विशेष छापेमारी अभियान चलाकर रिफिलिंग में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर तस्करों पर नकेल कसने को खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने भी तस्करों को रडार पर लेने को कमर कस ली है। विभाग की पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत ने भी रिफिलिंग में लिप्त लोगों की घेराबंदी का दावा किया है।