🔳 खैरना बाजार में अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक की 61वी शाखा का शुभारंभ
🔳 विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शुरु हुआ कामकाज
🔳 बैंक प्रबंधन दी संचालित योजनाओं की जानकारी
🔳 क्षेत्रवासियों ने बैंकिंग सेवाओं के विस्तार पर जताई खुशी
[[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

कोसी घाटी स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक की 61वी शाखा का शुभारंभ हुआ। बैंक प्रबंधन ने बैंक से संचालित योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी दी। भरोसा दिलाया की क्षेत्रवासियों को बेहतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने में अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक अग्रणी साबित होगा। पहले ही दिन डेढ़ सौ से अधिक खाते भी खोले गए।
गुरुवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र विधी विधान व पूजा अर्चना के साथ अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक में कामकाज शुरु हुआ। श्री कैंची धाम तहसील की तहसीलदार नेहा टम्टा ने रिबन काटकर बैंक की 61वी शाखा का शुभारंभ किया। तहसीलदार ने बैंक प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा की क्षेत्र में नई शाखा खुलने से बैंकिंग सेवाओं का विस्तार होगा। महाप्रबंधक भूपाल सिंह मेहता ने बताया की इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश भर में चार नई शाखाओं में कामकाज शुरु हो जाएगा। कहा की प्रत्येक शाखा में प्रतिभावान युवक युवतियों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। महाप्रबंधक ने बैंक से संचालित सुविधाओं की विस्तार से जानकारी भी दी। बैंक संचालक विनय कुमार टंडन व सदी राम आर्या ने क्षेत्रवासियों से बैंक की सेवाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कहा की अल्मोड़ा अर्बन को आपरेटिव बैंक की शाखा क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी। शुभारंभ पर बैंक में डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने खाते खुलवाए। इस दौरान शाखा प्रमुख गौरव आहुजा, बैंक प्रतिनिधि श्याम लाल साह, भाजपा नेता दिलिप सिंह बोहरा, मुकेश तिवारी, रोहित अग्रवाल, अजय पनौरा, विनय कुमार ढौंडियाल, लाभाशु सिंह, गोविंद नेगी, मदन सुयाल, हरीश नैनवाल, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, रोमित साह, गणेश सुयाल, विंदेश्वर सिंह, जीवंती ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *