🔳 बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति सचिवों व कर्मचारियों ने जताया विरोध
🔳 तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
🔳 नई सेवा नियमावली को तत्काल निरस्त करने की उठाई मांग
🔳 मनमानी पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
सरकार से जारी नई सेवा नियमावली के विरोध की चिंगारी कोसी घाटी तक पहुंच गई है। बेतालघाट ब्लॉक के कई साधन सहकारी समितियों के सचिव व कर्मचारी ने तहसीलदार बेतालघाट भुवन चंद्र भंडारी को ज्ञापन सौंप नई सेवा नियमावली को ग़लत करार दिया है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि नई नियमावली को निरस्त नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।
शनिवार को बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति बर्धो, हल्द्वीयानी, खैराली व चापड़ के सचिव व कर्मचारी बेतालघाट तहसील पहुंचे। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप सरकारी से जारी नई सेवा नियमावली का विरोध दर्ज कराया। आरोप लगाया की नई सेवा नियमावली में तमाम खामियां हैं जिससे कर्मचारियों का अहित होगा। तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भेजे ज्ञापन के माध्यम से नई सेवा नियमावली को तत्काल निरस्त करने की मांग उठाई। दो टूक चेतावनी भी दी की यदि नियमावली निरस्त नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान सचिव ब्रजमोहन सिंह बर्गली, सत्यपाल सिंह, दलीप सिंह जीना, गोधन सिंह, पूरन सिंह, महेंद्र सिंह, रजनी नेगी, अशोक सिंह, उमेश सिंह, चिराग सिंह, विक्की, जगदीश चंद्र पांडे आदि मौजूद रहे।