🔳 हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगा भंडारा
🔳 आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों माता भक्त
🔳 गांवों की सुख, शांति व समृद्धि को की गई विशेष प्रार्थना
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट गांव स्थित देवी मंदिर में हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगे भंडारे के साथ अखंड रामायण पाठ का पारायण हो गया। मां भगवती के जयकारों से समूचा माहौल भक्तिमय हो उठा। सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
गुरुवार को मल्लाकोट गांव में मां भगवती के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा। धर्माचार्यों ने विधी विधान से पूजा अर्चना कर यजमानों से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। महिलाओं ने भजन कीर्तनों से समां बांधा। दोपहर में हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। गांव की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की गई। आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक भजन कीर्तनों का दौर जारी रहा। आयोजन समिति सदस्य दिनभर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।