🔳 कोसी घाटी में मची श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
🔳 आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
🔳 शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को किया गया सम्मानित
🔳 सरस्वती शिशु मंदिर खैरना के नौनिहालों ने बाजार क्षेत्र में निकाली झांकी
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

कोसी घाटी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम मची है। आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय व सरस्वती शिशु मंदिर में नौनिहालों ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। राधा कृष्ण की वेशभूषा में सजे-धजे बच्चों ने समां बांधा। सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने खैरना बाजार क्षेत्र में झांकी निकाली।
शनिवार को आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय गरमपानी में हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रबंधक ने नौनिहालों को कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के विषय पर विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय स्तर पर संचालित गतिविधियों के बारे में बताया। संकुल व ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यालय के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की। राधा कृष्ण की वेशभूषा में नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। मटकी फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रदर्शन करने वाले नौनिहालों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान इस दौरान प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी, संतोष कुमार, सरिता मेहरा, सरिता तिवारी, निशा मंगच्वाडी, सपना, गीता बिष्ट, मनीषा आर्या, नीलम जोशी, हेमा बिष्ट, प्रीती मंगच्वाडी, लतिका बिष्ट, आरती कपिल आदि मौजूद रहे। इधर सरस्वती शिशु मंदिर खैरना में भी श्रीकृष्ण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नौनिहालों ने खैरना बाजार क्षेत्र में झांकी निकाली। खैरना पुलिस की टीम ने व्यवस्थाए बनाई।