🔳 दिसंबर की शुरुआत बावजूद बाजार क्षेत्रों में नहीं जल सके अलाव
🔳 हाड़ कंपाती ठंड का सामना करने को मजबूर बाजार के बाशिंदे
🔳व्यापारियों ने बाजार क्षेत्रों में अलाव के लिए लकड़ियां उपलब्ध कराने की उठाई मांग
🔳 अनदेखी पर आंदोलन की रणनीति तैयार करने का ऐलान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
कड़ाके की ठंड के बावजूद कोसी घाटी स्थित बाजार क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था न होने से क्षेत्रवासी ठंड से कांप रहे हैं। व्यापारियों ने गरमपानी खैरना समेत आसपास के बाजार क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
दिसंबर की शुरुआत होते ही कोसी घाटी क्षेत्र में ठंड में इजाफा हो गया है। दिन में धूप रहने से कुछ राहत है पर सुबह तथा शाम के वक्त हाड़ कंपाती ठंड से लोग परेशान है। पाला ठंड को और ज्यादा बड़ा दे रहा है ऐसे में पूरा क्षेत्र भीषण ठंड की चपेट में हैं। लगातार ठंड बढ़ने के बावजूद बाजार क्षेत्रों में अलाव की कोई व्यवस्था तक प्रशासन नहीं कर सका है। जिस कारण बाजार क्षेत्र के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी के अनुसार लगातार ठंड में इजाफा होने के बावजूद पूरे बाजार क्षेत्र में एक भी स्थान पर अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है। स्थानीय मनीष तिवारी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, विनोद मेहरा, गोविन्द सिंह नेगी आदि ने गरमपानी, खैरना, छड़ा, चमड़ियां, लोहाली, काकड़ीघाट, सुयालबाडी, नैनीपुल आदि बाजार क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था करवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द अलाव के लिए लकड़ियों की व्यवस्था नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।