🔳 तहसीलदार के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने चलाया अभियान
🔳 अवैध खनन संभावित ठिकानों को लिया गया रडार पर
🔳 कोसी नदी क्षेत्र में खनन तस्करों पर नकेल कसने उतरी टीम
🔳 एकाएक हुई कार्रवाई से खनन तस्करों में मचा हड़कंप
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

कोसी घाटी में रात के अंधेरे में होने वाले अवैध खनन के काले कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाने को प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। अवैध खनन कार्य के संभावित ठिकानों पर प्रशासन की टीम ने विशेष अभियान चलाकर ताबड़तोड़ छापेमारी की। रात को एकाएक हुई कार्रवाई से खनन तस्करों में हड़कंप मच गया। प्रशासन की टीम के आने की भनक लगते हैं तस्कर चोर रास्तों से फरार हो गए। छापेमारी अभियान सुबह तक चलता रहा।
सफेद सोने के काले कारोबार के लिए कुख्यात कोसी घाटी में बीते दिनों प्रशासन, पुलिस व खनन विभाग के संयुक्त अभियान में कई उपखनिज पट्टों की पड़ताल के बाद अब प्रशासन ने रात को भी छापेमारी अभियान शुरु कर दिया है। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक सुरेश सनवाल की अगुवाई में राजस्व पुलिस की टीम ने रात के समय सेठी, रतौडा, नैनीचैक, बढेरी समेत तमाम स्थानों पर छापेमारी की। टीम ने अवैध खनन संभावित ठिकानों का जायजा लिया। नदी क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही को बनाए गए चोर रास्तों की तलाश की। सुबह तक प्रशासन की टीम ने कई अलग अलग कई क्षेत्रों में छापेमारी की। प्रशासनिक टीम के अलर्ट मोड में रहने से खनन तस्करों में भी हड़कंप मच गया है। टीम की अगुवाई कर रहे राजस्व निरीक्षक सुरेश सनवाल के अनुसार अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध खनन में लिप्त तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *