🔳 वन विभाग के लाइव कैमरों में कैद हुई गतिविधियां
🔳 दो पिंजरे लगाए जाने के बाद भी गच्चा दे जा रहा शातिर
🔳 वन विभाग ने चिकित्सक की अगुवाई में तैनात की ट्रैकुलाइज टीम
🔳 महिला की मौत के बाद से ओखलढुंगा गांव में दहशत का माहौल
🔳 वन आरक्षी से मारपीट के मामले में भी सख्त हुआ वन विभाग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट व कोटाबाग ब्लॉक की सीमा पर स्थित ओखलढुंगा गांव में महिला को मारने वाला बाघ लगातार घटनास्थल के आसपास ही मंडरा रहा है। वन विभाग के लाइव कमरे में भी बाघ की आवाजही कैद हुई है। हरकत में आए वन विभाग की टीम ने एक चिकित्सक की अगुवाई में पांच सदस्यीय ट्रैकुलाइज टीम का गठन भी कर दिया है। डीएफओ दिगंथ नायक के अनुसार लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जल्द ही बाघ को कैद कर लिया जाएगा। वहीं वन रक्षक से मारपीट का मामला भी तूल पकड़ गया है।
ओखलढुंगा गांव में महिला को मार डालने वाला शातिर बाघ लगातार घटनास्थल के आसपास ही मंडराने से गांव में दहशत बढ़ गई है। वन विभाग ने दो पिंजरे भी स्थापित किए हैं बावजूद शातिर आसपास घुमकर वापस लौट जा रहा है। बीते गुरुवार को घटनास्थल के आसपास लगाए गए लाइव कैमरों में बाघ की गतिविधि कैद हो गई है। बाघ के दिखने से यह भी स्पष्ट हो गया है घटना को भी बाघ ने ही अंजाम दिया है। वन विभाग ने घेराबंदी बढ़ाने के साथ ही एक चिकित्सक की अगुवाई में ट्रैकुलाइज टीम की तैनाती भी कर दी है। 22 सदस्यीय विशेष टीम भी क्षेत्र में लगातार गश्त में जुटी हुई है। घटना को दो दिन बीतने के बावजूद बाघ के हत्थे न चढ़ने से गांव में दहशत बनी हुई है। हालांकि वन विभाग ने आबादी की ओर बाघ की घुसपैठ रोकने को बड़े पैमाने पर झाड़ियों का कटान भी करवा दिया है। वहीं बीते रोज ग्रामीणों के आक्रोशित होने व वन कर्मी से हाथापाई के मामले में वन विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। वन आरक्षी जसवंत सिंह ने रामनगर थाने में पांच ग्रामीणों के खिलाफ नामजद तहरीर सौप कार्रवाई की मांग उठाई है। डीएफओ दिगंथ नायक के अनुसार लगातार निगरानी रखी जा रही है। जल्द बाघ को कैद कर लिया जाएगा। वन आरक्षी से मारपीट करने वाले पांच लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई को पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।