🔳 प्रदेशभर से सामने आ रही घटनाओं से पुलिस ने अहतियातन उठाया ठोस कदम
🔳खैरना चौराहे के आसपास मुस्तैद हुई टीम
🔳 पुलिस की निगरानी में आवाजाही कर रही छात्राएं
🔳 मनचलों व अराजकतत्वों पर भी रखी जा रही कड़ी नजर
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

प्रदेशभर में एक के बाद एक घटनाओं के सामने आने से हरकत में आई खैरना पुलिस की टीम ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। हाइवे से सटे विद्यालयों में सुबह तथा छुट्टी के समय पुलिस टीम हाइवे पर मुस्तैद हो जा रही है। पुलिस की विशेष निगरानी में विद्यार्थी घरों को आवाजाही कर रहे हैं। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार चौराहे के समीप पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
पिछले कुछ समय से दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटनाओं के सामने आने से देवभूमि कलंकित होती जा रही है। लगातार बढ़ रही घटनाओं से स्वजनों की चिंता भी बढ़ गई है ऐसे में आसपास के गांवों से जीआइसी खैरना में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्वजनों की चिंता बढ़ने लगी है। लगातार बढ़ रही घटनाओं के मद्देनजर खैरना पुलिस की टीम भी अलर्ट मोड पर आ गई है। हाइवे से सटे क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। बकायदा खैरना चौराहे के समीप से घरों से स्कूल व स्कूल से घर को आवाजाही करने वाली बेटियों की सुरक्षा के लिए चौराहे पर दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। रोजाना सुबह व शाम के समय एक महिला पुलिस कर्मी व जवान अराजक तत्वों पर नजर रख रहे हैं। बेटियां बाजार से सुरक्षित स्कूल व स्कूल से घर पहुंच सके इसके लिए बाजार में तैनात पुलिसकर्मियों को गंभीरता से डूयूटी निभाने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस कर्मी विद्यार्थियों को जागरुक भी कर रहे हैं। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार बेटियों की सुरक्षा की कतई अनदेखी नहीं की जाएगी। सुबह स्कूल खुलने व छुट्टी के समय दो जवानों की तैनाती बाजार क्षेत्र में की गई है। डूयूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं। रोजाना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भी भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *