🔳 बाजार में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से अफरातफरी
🔳 वाहन में फंसे चालक को बामुश्किल निकाला गया बाहर
🔳 गनीमत रही टल गया बड़ा हादसा
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
हल्द्वानी से सब्जी लेकर पहाड़ जा रहा पिकअप वाहन खैरना बाजार क्षेत्र में असंतुलित होकर खुले कलमठ में जा गिरा। वाहन के पलटने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही की कोई राहगीर व अन्य वाहन चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन का चालाक मामूली रुप से चोटील हुआ।
शुक्रवार को पिकअप यूपी 25एफटी 1904 का चालक वाहन में सब्जी लादकर अल्मोड़ा की ओर रवाना हुआ। खैरना बाजार क्षेत्र में वाहन पीछे करते समय वाहन खुले कलमठ में जा घुसा। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे खैरना पुलिस के जवानों व स्थानीय व्यापारियों ने वाहन के अंदर फंसे चालक को बामुश्किल बाहर निकाला। गनीमत रही की कोई राहगीर चपेट में नही आया और बड़ी अनहोनी टल गई। बाजार क्षेत्र में कलमठ को खुला छोड़ दिए जाने से दुर्घटना का बढ़ता ही जा रहा है बावजूद एनएच विभाग सुध नहीं ले रहा जिसका खामियाजा आवाजाही करने वाले लोगों व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। व्यापारी नेता गोविन्द सिंह नेगी, विनोद मेहरा, अनिल बुधलाकोटी, हरीश नेगी, भैरव आदि ने बाजार क्षेत्र में खुले छोड़े गए कलमठो को चिह्नित कर सुरक्षा कार्य करवाए जाने पर जोर दिया है।