🔳 कार सवार यात्रियों व चालक को पहुंची चोट
🔳 बीच बाजार हुई दुर्घटना से मची अफरातफरी
🔳 दुर्घटना से हाईवे पर लग गई छोटे बड़े वाहनों की कतार
🔳 पुलिस व होमगार्ड जवानों ने सुचारु करवाया यातायात
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में एनएच के निर्माण कार्यों के लिए पानी ढो रहा ट्रैक्टर यात्रियों से भरी कार से जा टकराया। बीच बाजार हुई दुर्घटना से अफरातफरी मच गई। गनीमत रही की कार सवार यात्री बाल बाल बच गए। दुर्घटना से हाईवे पर यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई। पुलिस ने यातायात सुचारु करवाया।
शुक्रवार को कार यूके 01 टीए 9229 का चालाक तीन यात्रियों को लेकर अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। चालक ने खैरना बाजार में जाम लगने के कारण कार को अन्य वाहनों के पीछे ही खड़ा कर दिया और जाम खुलने का इंतजार करने लगा एकाएक लोहाली क्षेत्र से पानी का टैंकर ला रहे ट्रैक्टर ने कार के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। एकाएक टक्कर से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बाजार क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने कार के अंदर से सभी यात्रियों को एक एक कर बाहर निकाला। गनीमत रही की सभी यात्री व कार चालक मामूली रुप से चोटिल हुए और बड़ा हादसा टल गया। कार सवार यात्रियों व ट्रैक्टर चालक के बीच काफी देर तकरार भी हुई हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस व होमगार्ड जवानों ने स्थित को संभाल लिया। दुर्घटनाग्रस्त कार को हाईवे के किनारे लगवाया यातायात सुचारु करवाया। जाम खुलने से जाम में फंसे पर्यटकों ने भी राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार बाद में दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *