🔳 उठ रही दुर्गंध से स्थानीय व्यापारी परेशान
🔳 संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा हुआ दोगुना
🔳 नाली के बंद होने से खड़ी हुई है परेशानी
🔳 व्यापारियों ने व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में नाली के बंद हो जाने से गंदा पानी बाजार क्षेत्र में बहने से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बजबजा रही नाली से उठ रही दुर्गंध से स्थानीय व्यापारी भी परेशान हैं। संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है।स्थानीय लोगों ने नाली की सफाई करवाए जाने की मांग उठाई है।
खैरना चौराहे के समीप नाली में गंदे पानी के इकठ्ठा हो जाने से उठ रही दुर्गंध से लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। खरीदारी को बाजार पहुंचने वाले ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। पूर्व में एनएच विभाग ने नाली की सफाई करवाई पर अब दोबारा नाली के बंद हो जाने से गंदा पानी बाजार में इकठ्ठा हो जा रहा है। गंदे पानी के इकठ्ठा हो जाने से उसमें मच्छरों के पनपने व संक्रामक बिमारियों के फैलने का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है। स्थानीय व्यापारी रक्षित जलाल, निश्चल तिवारी, आंनद सिंह मेहरा, चंदन कनवाल, मथुरा दत्त, राजू, संदीप कुमार, भुवन जलाल, दीपक जोशी, नवीन बिष्ट, पूरन टनवाल, सुरेश मलकानी, महेंद्र जोशी आदि ने नाली की सफाई करवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है ताकि क्षेत्रवासियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *