🔳 प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में किया गया हायर सेंटर रेफर
🔳 खैरना पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
🔳 काफि ऊंचाई से गिरने पर चालक हुआ गंभीर रुप से घायल
🔳 पुलिस ने स्वजनों को सूचना भेज मौके पर बुलवाया
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में स्थित रानीखेत पुल के समीप से केमू बस का चालक असंतुलित होकर कोसी नदी की ओर जा गिरा। चालक के गिरने से हड़कंप मच गया। खैरना पुलिस की टीम ने चालक को रेस्क्यू कर सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार चालक को गंभीर चोटे पहुंची है।
गुरुवार को रानीखेत पुल के समीप पैराफिट में बैठा पपना गांव, सिमोली (ताड़ीखेत) निवासी केमू बस चालक कुंदन सिंह असंतुलित होकर कोसी नदी की ओर जा गिरा। नदी क्षेत्र में तीखे पत्थरों में गिरने से कुंदन गंभीर रुप से घायल हो गया। चालक के गिरने की सूचना से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग व चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश सिंह मेहरा मय टीम मौके पर पहुंचे। कुंदन को नदी क्षेत्र से मुख्य हाईवे तक लाया गया। लहुलुहान हालत में गंभीर रुप से घायल चालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। गंभीर से चोटील चालक को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल के स्वजनों को भी घटना की सूचना भेज दी है। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, दर्शन चौधरी समेत आसपास के लोग मौजूद रहे।