🔳 विशेष पूजा अर्चना के बाद किया चांद का दीदार
🔳 सुहागिनों ने पति की दिर्घायु को रखा निर्जल व्रत
🔳 खैरना पुल पर उमड़ी भीड़, विधि विधान से की पूजा अर्चना
🔳 पर्वतीय क्षेत्रों में वट सावित्री पूजन के बाद अब करवाचौथ पर्व की धूम
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

कोसी घाटी में करवाचौथ पर्व की धूम मची रही। सुहागिनों ने पति की दिर्घायु को दिन भर निर्जल व्रत रखा। शाम को विशेष पूजा अर्चना के बाद ही व्रत तोड़ा । कई महिलाओं ने मोबाइल पर विडियो कॉलिंग के जरिए पति के दीदार किए।
पर्वतीय क्षेत्रों में अमूमन पति की दिर्घायु को वटसावित्री व्रत पूजन की परंपरा है पर अब करवाचौथ पर्व भी पहाड़ी क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जाने लगा है। रविवार को सुबह से ही सुहागिनों ने पति की दिर्घायु को निर्जल व्रत रखा। घरों व मंदिरों में भजन कीर्तन हुए। शाम को विशेष पूजा अर्चना कि गई। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर स्थित खैरना पुल पर पूजा अर्चना करने वाली महिलाओं की खूब भीड़ उमड़ी। स्थानीय नीतू ने पति विनोद के दूसरे राज्य में कार्यरत होने पर मोबाइल पर विडियो कॉलिंग के जरिए पति के दीदार कर व्रत तोड़ा। देर शाम तक दर्जनों दंपति पूजा पाठ को पुल पर पहुंचे।