🔳 तीन प्रतियोगिता में प्राप्त किया पहला स्थान
🔳 राजकीय जूनियर हाईस्कूल खान में हुए विभिन्न कार्यक्रम
🔳 आयुर्वेद व योग से होने वाले फायदे बताए
🔳 नौनिहालों के स्वास्थ्य की गई जांच, निशुल्क बांटी गई दवाइयां
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
राजकीय जूनियर हाईस्कूल खान में आयुर्वेद दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। नौनिहालों को योग के फायदे बताए गए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
शुक्रवार को विद्यालय परिसर में आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया। नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नौनिहालों ने आयुर्वेद की शपथ ली। विद्यार्थियों को आयुर्वेद शपथ का महत्व बता आयुर्वेद के फायदे बताए गए। चिकित्साधिकारी वंदिता ने कई अहम जानकारियां साझा की। नौनिहालों के स्वास्थ्य की जांच कर अभिभावकों को आयुर्वेद से मिलने वाले फायदे बताए। नौनिहालों ने योगासन भी किया। कार्यक्रम के दौरान हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कल्पना विजेता बनी जबकि आदेश दूसरे व काव्या तीसरे स्थान पर रही। चित्रकला में भी कल्पना ने जीत का परचम लहराया। शुभम दूसरे तथा तनूजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में भी कल्पना ने बाजी मारी। तनुजा दूसरे व ललिता तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान फार्मासिस्ट रंजना, अनुदेशक प्रकाश, दीपा आदि मौजूद रहे।