🔳 विद्यालयों प्रबंधन समितियों ने ट्रस्ट का किया आभार व्यक्त
🔳 नैनीताल, रामगढ़ व श्री कैंची धाम तहसील के विद्यालय शामिल
🔳 भविष्य में भी हरसंभव मदद का भरोसा
🔳 नौनिहालों को शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराता है कैंची धाम ट्रस्ट
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
कैंची धाम ट्रस्ट ने जरुरतमंद विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रवृत्ति उपलब्ध करा दी है। विभिन्न विद्यालयों के करीब 354 विद्यार्थियों को लगभग 19.64 लाख रुपये की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई गई है। विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलने पर विद्यालय प्रबंधनों कैंची धाम ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया है।
कैंची धाम ट्रस्ट ने विभिन्न विद्यालयों में जरुरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित कर दी है। ट्रस्ट ने जीआइसी रातीघाट के 36 विद्यार्थियों को 1.99 लाख रुपये जबकी जीआइसी धनियाकोट के 27 बच्चों को 1.49 लाख, गरजोली के 35 नौनिहालों को 1.93, जीजीआइसी तल्ला रामगढ़ की 32 छात्राओं को 1.78, जीआइसी हल्सों कोरड़ में अध्ययनरत 33 विद्यार्थियों को 1.86 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी है। जीआइसी भवाली के 25 बच्चों को 1.38 लाख, जीजीआइसी भवाली की छात्राओं को 1.94 लाख, जीजीआइसी भीमताल की 35 छात्राओं को 1.93, जीजीआइसी नैनीताल की छात्राओं को 1.88 लाख, जीजीआइसी खुर्पाताल की 34 छात्राओं को 1.87 लाख तथा जीआइसी बगड़ की 28 छात्राओं 1.56 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई। सभी विद्यालयों के 354 छात्र छात्राओं को 19.64 लाख रुपये की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई गई। कैंची धाम ट्रस्ट के प्रबंधक प्रदीप साह के अनुसार जरुरतमंद विद्यार्थियों को भविष्य में भी हरसंभव मदद की जाएगी।