= प्रधानाचार्य समेत 11 नौनिहालों के संक्रमित पाए जाने के बाद हरकत में प्रशासन
= जीआइसी गरमपानी व जीपीएस सोनगांव में भी लिए गए नौनिहालों के स्वैब के नमूने
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में प्रधानाचार्य समेत 11 नौनिहालों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। माइक्रो कंटेंनमेंट जोन बनाए जाने के साथ ही सभी एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए गए है। जीआइसी खैरना व जीपीएस सोनगांव में भी नौनिहालों के आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वैब के नमूने जुटाए गए है।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में प्रधानाचार्य समेत 11 नौनिहालों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रशासन की टीम ने विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है वहीं स्वास्थ्य विभाग को भी जरुरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। तहसील कोश्या कुटोली के एसडीएम राहुल शाह के अनुसार विद्यालय को एहतियातन माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। साथ ही निगरानी भी बढ़ा दी गई है। फिलहाल सभी संक्रमित नौनिहाल व प्रधानाचार्य विद्यालय में ही आइसोलेट है। उपचार के सभी प्रबंध किए गए हैं। उधर जीआइसी खैरना में एक नौनिहाल तथा जीपीएस सोनगांव में शिक्षिक के संक्रमित पाए जाने के बाद जीआइसी खैरना में 20 तथा जीपीएस सोनगांव में 46 नौनिहालों के भी आरटीपीसीआर जांच के जरिए स्वयं के नमूने जुटाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जल्द सभी नौनिहालों की रिपोर्ट मिलने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।