🔳खड़िया से लदे ट्रक से यातायात हुआ प्रभावित
🔳दो घंटे से भी अधिक समय तक जाम में रेंगते रहे छोटे बड़े वाहन
🔳यात्रियों व पर्यटकों को करना पड़ा परेशानी का सामना
🔳हाइवे पर वनवे आवाजाही भी बन चुकी परेशानी का सबब
🔳गरमपानी – खैरना बाजार में भी दिन भर बनी रही जाम की स्थिति
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में शाम के वक्त दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पहाड़ से हल्द्वानी की ओर जा रहे खड़िया से लदे ट्रक में आई तकनीकी खराबी ने जाम की स्थिति पैदा कर दी। कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रही। बामुश्किल यातायात सुचारू हो सका। पर्यटकों व यात्रियों ने को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
आए दिन लगने वाला जाम अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे की पहचान बन चुका है। अतिसंवेदनशील दो पांखी क्षेत्र में सुबह से शाम तक वाहनों की कतार लग रही है तो वहीं बुधवार को पहाड़ से खड़िया लेकर हल्द्वानी की ओर जा रहे ट्रक के टायर का बेरिंग टूटने से ट्रक हाईवे पर खड़ा हो गया। शाम के वक्त यातायात का दबाव बढ़ने से हाईवे पर जाम लगता चला गया। ट्रक के हाईवे पर खड़े होने तथा कैंची क्षेत्र में पनीराम ढाबे से आगे निर्माण कार्य होने से वन वे आवाजाही के चलते स्थिति बिगड़ते चली गई। देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। हाईवे पर आवाजाही कर रहे पर्यटक व यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई किलोमीटर तक छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। दो घंटे से भी अधिक समय तक वाहन रेंगते रहे। आवाजाही कर रहे यात्रियों ने बामुश्किल वाहनों को आगे पीछे करवाया तब जाकर बामुश्किल मुश्किल यातायात सुचारु हुआ। इधर गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र में सुबह से शाम तक कई बार जाम की स्थिति बनी रही। बाजार क्षेत्र में पैदल आवाजाही करने वालों को भी परेशानी से जूझना पड़ा।