🔳ओखिना गांव में योजना को तीन वर्ष बीतने के बावजूद नहीं टपक रही बूंद
🔳 बूंद बूंद पानी के लिए परेशान ग्रामीणों का चढ़ने लगा पारा
🔳विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
🔳एसडीएम को ज्ञापन भेज उठाई जांच की मांग
🔳जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु न होने पर आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे ग्राम पंचायत बेड़गांव के ओखिना तोक में जल जीवन मिशन योजना से लाभ न मिलने से ग्रामीणों का पारा चढ़ने लगा है। कार्य को तीन वर्ष बीतने के बावजूद योजना से पेयजल उपलब्ध न होने पर गांव के वाशिंदों ने रोष जताया है। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेज योजना की जांच की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।

गांवों में लाखों करोड़ों रुपये की जल जीवन मिशन योजनाओं में अनियमिताएं लगातार सामने आ रही है। समुचित बजट खर्च होने के बावजूद गांवों के बाशिंदे बूंद बूंद पानी को तरस रहे है‌। कई गांवों में तो लंबा समय बीतने के बावजूद पेयजल आपूर्ति शुरु नहीं हो सकी है। हाइवे से सटे बेड़गांव के तोक ओखिना की स्थिति विभागीय कार्यप्रणाली की हकीकत बयां कर रही है। हालात इतने विकट है की योजना के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद आज तक गांव में पानी नहीं पहुंच सका है जबकि योजना निर्माण को तीन वर्ष का लंबा समय बीत चुका है। ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी के लिए दूर दराज रुख करना पड़ रहा है। तीन वर्षों से योजना का कार्य ठप पड़ा हुआ है। ग्राम प्रधान जीवन सिंह ने आरोप लगाया कि कई बार योजना के कार्य शुरु किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद नहीं ली जा रही जिसका खामियाजा गांव के वसींदों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज मामले की जांच किए जाने की मांग उठाई है। स्थानीय राम सिंह, धन सिंह, पूरन सिंह, नंदन सिंह, पान सिंह, सोबन सिंह, नंदी देवी, सरस्वती देवी, बजुली देवी, रेखा देवी तत्काल योजना को दुरुस्त कर गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू किए जाने पर जोर दिया है।