🔳 विजेता टीम के विक्की ने खेली 82 रन की आतिशी पारी
🔳 सात गगनचुंबी छक्के लगाकर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
🔳 विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी धूरा की पूरी टीम 65 रन पर पवेलियन लौटी
🔳 दमदार प्रदर्शन के दम पर विक्की बने मैन ऑफ द मैच
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के मनर्सा गांव में खेली जा रही क्रिकेट चैम्पियनशिप में रोमांचक मुकाबलों का दौर शुरु हो गया है। जय श्रीराम क्लब अल्मोड़ा की टीम के बल्लेबाजों व गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर धूरा इलेवन की टीम को करारी शिकस्त दी। विजेता टीम के विक्की ने 82 रन की आतिशी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन किया।
बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के गांवों में क्रिकेट चैम्पियनशिप की धूम मची हुई है। बैरोली व मनर्सा गांव में खेले जा रहे किक्रेट चैम्पियनशिप के रोमांचक मुकाबले खेलप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दे रहे हैं। रविवार को मनर्सा के खेल मैदान में जय श्रीराम क्रिकेट क्लब अल्मोड़ा व धूरा इलेवन की टीम के मध्य मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर अल्मोड़ा की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। विक्की ने अपनी टीम के लिए शानदार 82 रन की पारी खेली। सात गगनचुंबी छक्के लगाकर दर्शकों को आनंदित कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी धूरा इलेवन की टीम अल्मोड़ा के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकी और महज 65 रन पर सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। विक्की ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाकर विपक्षी टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज को आउट किया। विक्की मैन ऑफ द मैच चुने गए। आयोजन समिति सदस्यों ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन को पहुंच रहे खेलप्रेमियों का उत्साहवर्धन किया।