🔳 शिवालय में आरएसएस स्वयं सेवकों ने किया शस्त्र पूजन
🔳 विधि विधान से पूजन कर धर्म की रक्षा का लिया संकल्प
🔳 भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात करने का किया गया आह्वान
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

जीवनदायिनी कोसी व पवित्र शिप्रा नदी के संगम तट पर स्थित शिवालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गरमपानी खंड ने शस्त्र पूजन कर धर्म की रक्षा का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा की राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों के नाश के लिए शस्त्र धारण जरुरी है। कहा की पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात कर राम राज्य की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।
सोमवार को खैरना स्थित शिवालय में आरएसएस स्वयं सेवकों ने विधी विधान से शस्त्र पूजन किया। खंड कार्यवाह दिनेश पांडे, जिला मार्ग प्रमुख मनोहर तथा जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख दिनेश रावत ने कार्यक्रम को संबोधित कर शस्त्र पूजन पर विस्तार से प्रकाश डाला। विधि विधान के साथ पूजन कार्यक्रम हुआ। वक्ताओं ने कहा की धर्म की रक्षा को शास्त्र व शस्त्र का ज्ञान होना आवश्यक है। भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया। स्वयं सेवकों से राष्ट्र प्रथम का भाव रखकर कार्य करने का आह्वान किया गया। स्वयं सेवकों ने एकल गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रांत विद्यार्थी प्रमुख शीलनिधी, पंकज पंत, देव सिंह, भुवन सुयाल, मदन मोहन कैड़ा, भगवान सिंह गौणी, मोहित पांडे, मोहित मंगच्वाडी, संतोष मंगच्वाडी, नीरज आदि मौजूद रहे।