🔳 तंत्र की अनदेखी झेल रहे ज्याडी गांव के तीस से ज्यादा परिवार
🔳 शिलान्यास को वर्षों का समय बीतने के बावजूद आज तक नही बन सका सेतू
🔳पुल निर्माण होने से महज डेढ़ किमी का सफर तय कर पहुंचते गांव
🔳 विभागीय अनदेखी से गांव के लोगों में नाराजगी
🔳 कोसी नदी पर जल्द पुल निर्माण की उठाई मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे ज्याडी गांव के बाशिंदों के लिए तंत्र बेरुखी भारी पड़ रही है। हाईवे से महज डेढ़ किमी की पैदल दूरी पर स्थित गांव पहुंचने को ग्रामीणों को बीस किमी का सफर तय करना मजबूरी बन चुका है। कोसी नदी पर सेतू निर्माण का वर्षों पूर्व सांसद व विधायक शिलान्यास भी कर चुके हैं बावजूद आज तक पुल अस्तित्व में नहीं आ सका है। जनप्रतिनिधियों व तंत्र की बेरुखी से ग्रामीणों में गहरा रोष भी व्याप्त है।
हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के ज्याडी गांव के ग्रामीण जिम्मेदारों की अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे हैं। हाईवे व गांव के बीच कोसी नदी पर पुल निर्माण का सपना आज भी अधूरा है जिस कारण गांव में रहने वाले तीस से ज्यादा परिवार पैदल ही गांव की डेढ़ किमी की दूरी नाप रहे हैं। स्कूली बच्चे भी रोजाना पैदल आवाजाही करते हैं। किसान भी उपज को कंधे पर लाद हाईवे तक पहुंचा रहे हैं। गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने को भुजान क्षेत्र से सड़क निर्माण हुआ है पर उस सड़क से गांव पहुंचने में ग्रामीणों को बीस किमी का सफर तय करना मजबूरी है। निवर्तमान ग्राम प्रधान शंकर टम्टा के अनुसार यदि कोसी नदी पर पुल निर्माण हो जाए तो हाईवे से महज डेढ़ किमी की दूरी तय कर आसानी से गांव पहुंचा जा सकता है‌। आरोप लगाया की वर्षों पूर्व रानीखेत से विधायक रहे अजय भट्ट व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत ने पुल निर्माण को शिलान्यास भी किया पर आज तक पुल अस्तित्व में नहीं आ सका है। स्थानीय गोधन सिंह, भूपाल सिंह, नंदन सिंह, पंकज नेगी, कैलाश सिंह, किशोर सिंह, महेश नैनवाल, शंकर नैनवाल, प्रकाश नैनवाल हरीश नेगी, नंद किशोर, कमलेश सिंह, कृष्ण चंद्र नैनवाल, चंदन सिंह आदि ने कोसी नदी पर पुल निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द पुल अस्तित्व में नहीं आई तो जनांदोलन शुरु किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *