🔳 सिर के ऊपर दरक रही पहाड़ी नीचे सुरक्षित आवाजाही के उपाय ध्वस्त
🔳 रोजाना जान हथेली पर रख सरस्वती शिशु मंदिर पहुंच रहे नौनिहाल
🔳 लंबे समय बाद भी सुध न लिए जाने से क्षेत्रवासियों ने जताई नाराजगी
🔳 कभी भी बड़ा हादसा सामने आने का जताया अंदेशा
🔳 जल्द सुरक्षित आवाजाही को ठोस उपाय किए जाने की उठाई मांग
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के नौनिहालों की जिंदगी पर खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है बावजूद तंत्र की कुंभकरणीय नहीं टूट रही। ऐसा लगता है मानो किसी बड़ी घटना का इंतजार किया जा रहा हो। विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहाल सिर के ऊपर दरक रही पहाड़ी तथा नीचे ध्वस्त सुरक्षा के बीच भगवान भरोसे आवाजाही को मजबूर हैं।
सरस्वती शिशु मंदिर खैरना में आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों नौनिहाल प्राथमिक शिक्षा का कहकहा सिखने पहुंचते हैं पर जिम्मेदारों की अनदेखी से मासूम रोजाना जान हथेली पर रख आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। नौनिहाल रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग से विद्यालय तक पहुंचने को वर्षों पुराने पैदल रास्ते का इस्तेमाल करते हैं पर रास्ते के ठिक ऊपर लगातार कमजोर पड़ रही पहाड़ी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही है तो वहीं रास्ते में सुरक्षित आवाजाही को लगे लोहे के एंगल लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने से अनहोनी का अंदेशा बढ़ता ही जा रहा है। हैरत तो यह है की लाखों रुपये के सरकारी बजट से बनी रास्ते की दीवार के ऊपर सुरक्षित आवाजाही को लगे लोहे के एंगल बदहाल हालत में जिससे बच्चों की जिंदगी पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है पर न तो जिम्मेदार ही सुध ले रहे और नहीं जनप्रतिनिधि ही आवाज उठा पा रहे। लाखों रुपये खर्च करने वाले अफसर भी आंखें मूंदे बैठे है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की लंबे समय से यही हालात बने हुए हैं। कई बार हालातों में सुधार को आवाज भी उठाई जा चुकी है पर सुध नहीं ली जा रही। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, दीवान सिंह, मनोज बिष्ट, मनोज नैनवाल, योगेश पांडे, दीपक पांडे आदि, हरीश सिंह आदि ने बच्चों की जिंदगी पर मंडरा रहे खतरे को टालने को ठोस उपाय किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है की यदि समय रहते सुध नहीं ली गई तो तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।