🔳बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में है तैनात
🔳भुगतान न होने से बिगड़ने लगी है आर्थिक स्थिति
🔳कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
🔳जल्द भुगतान न होने पर अब आंदोलन की तैयारी
🔳 अधिशासी अभियंता बोले – बजट के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा मानदेय

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के पंपिंग सिंचाई योजनाओं में कार्यरत पंप ऑपरेटर मानदेय के लिए तरस गए हैं। बीते 18 महीनों से मानदेय का भुगतान न होने से ऑपरेटरों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगी है। पूरे मनोयोग से कार्य करने के बावजूद भुगतान न होने से पंप ऑपरेटरों में रोष व्याप्त है। उन्होंने जल्द लंबित मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग उठाई है।

ब्लॉक के तमाम गांवों में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने को पंप सिंचाई योजनाएं स्थापित की गई है। पंपिंग योजनाओं की देखरेख व संचालन की जिम्मेदारी पंप ऑपरेटरों के संभाले हुए हैं। योजनाओं की मरम्मत व ऑपरेटरों को मानदेय भुगतान का जिम्मा नलकूप खंड रामनगर के पास है पर पिछले 18 महीनों से पंप ऑपरेटरों मानदेय का इंतजार करते करते थक गए हैं। कई बार लंबित मानदेय का भुगतान किए जाने की मांग उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। लंबे समय से भुगतान न हो पाने से अब ऑपरेटरों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगी है। बच्चों की स्कूल फीस व खाने के लिए राशन के तक के लाले पड़ गए हैं। लगातार उपेक्षा किए जाने से अब पंप ऑपरेटरों का पारा भी चढ़ने लगा है। छड़ा क्षेत्र की योजना संचालित करने वाले पंप ऑपरेटर दीवान सिंह के अनुसार पूरे मनोयोग व मुश्किल समय में भी विभिन्न योजनाओं में तैनात पंप ऑपरेटरों सेवा दे रहे हैं बावजूद मानदेय के लिए तरसना पड़ रहा है। लगातार मानदेय भुगतान की मांग किए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। पंप ऑपरेटरों गोपाल गडिया, ललित दानी, प्रदीप मेहरा, मोहन सिंह, आंनद सिंह, पूरन सिंह, राजन सिंह, राजेंद्र सिंह, कुंदन राम आदि पंप ऑपरेटरों ने 18 महीनों से मानदेय भुगतान न होने पर रोष जताया है। जल्द लंबित मानदेय भुगतान की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि समय रहते भुगतान नहीं किया गया तो गांवों में तैनात ऑपरेटर आंदोलन को विवश हो जाएंगे।