🔳 लोनिवि के सहायक अभियंता ने किया स्थलीय निरीक्षण
🔳 ब्लाक निर्माण में विशालकाय बोल्डरों के इस्तेमाल पर जताई नाराजगी
🔳 निगरानी के लिए विभाग के कर्मचारी को किया तैनात
🔳 कार्यदाई संस्था को भी गुणवत्तायुक्त कार्य के निर्देश
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग पर लाखों रुपये के सरकारी बजट से किए जा रहे कार्य में अनियमितता का मामला तूल पकड़ने के बाद विभागीय अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच जायजा लिया। निरीक्षण में मानक के उल्ट गुणवत्ताविहीन कार्य का खुलासा हुआ है। लोनिवि के सहायक अभियंता के अनुसार निगरानी में कार्य करवाने के निर्देश दिए गए हैं। अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लोहाली – चमड़ियां मोटर मार्ग की मरम्मत को राज्य सरकार ने लाखों रुपये का बजट लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध करवाया है। गांव के समीप बरसाती नाले से सड़क की सुरक्षा को लगभग आठ लाख रुपये की भारी भरकम लागत से ब्लाक निर्माण का कार्य गतिमान है। ब्लाक निर्माण कार्य में मानक के उल्ट विशालकाय बोल्डर डाल कार्य करवाए जाने का मामला तूल पकड़ने व विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने के बाद शुक्रवार को जिला मुख्यालय नैनीताल से सहायक अभियंता राजेंद्र गिरी मय टीम मौके पर पहुंचे। निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। बड़े बड़े बोल्डरों को मानक के अनुसार तोड़ ब्लाक निर्माण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में भारी बजट से किए जा रहे कार्य में अनियमितता का खुलासा हुआ। सहायक अभियंता ने कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों को मानक अनुसार गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश दिए। दो टूक कहा की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सहायक अभियंता राजेंद्र गिरी के अनुसार विभाग के एक कर्मचारी की भी निगरानी को डूयूटी लगाई गई है। निगरानी में ही कार्य करवाया जाएगा। ठेकेदार को मिक्सर मशीन मंगाने को भी निर्देशित किया गया है। इधर लाखों रुपये के सरकारी बजट से किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्य में अनियमितता पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों तथा क्षेत्रवासियों ने भी गहरी नाराजगी जताई है।