🔳मनमाने ढंग से हाइवे किनारे लगाए जाने से बड़ी घटना का अंदेशा
🔳मरम्मत के बाद हाइवे चौड़ा होने से पोलों से पैदा हुआ खतरा
🔳 बाइक सवार व वाहन चालक टकराने से बच रहे बाल-बाल
🔳 रात के वक्त दोगुना बढ़ जा रहा जोखिम
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
बदहाली का दंश झेल रहे अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जौरासी व नावली क्षेत्र के बीच लगे निजी कंपनी के पोल दुर्घटना की ओर इशारा कर रहे हैं। रात के वक्त आवाजाही में जोखिम दोगुना बढ़ जा रहा है। आवाजाही करने वाले लोगो ने खतरे कि सबब बनते जा रहे पोलो को हाइवे से समुचित दूरी पर स्थानांतरित करने की मांग उठाई है। समय रहते सुध न लेने पर बड़ी घटना का अंदेशा जताया है।
वर्ष 2021 में मूसलाधार बारिश के बाद उफान में आई कोसी नदी ने कुमाऊं की लाइफ लाइन को भारी नुकसान पहुंचाया। जगह जगह हाइवे ध्वस्त हो गया। एनएच प्रशासन ने हाइवे की मरम्मत को सड़क व भूतल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा। इसी बीच एक निजी मोबाइल कंपनी ने भी भवाली से क्वारब क्षेत्र तक हाइवे किनारे पोल स्थापित कर डाले। बजट की स्वीकृति के बाद मरम्मत का कार्य शुरु हुआ। कई जगह सुरक्षा दीवारों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है पर निजी कंपनी के पोल परेशानी का सबब बन गए हैं। नावली व जौरासी क्षेत्र के बीच लगभग छह लोहे के पोल हाइवे से सटकर लगा दिए जाने से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार पोल स्थापित करते वक्त महत्वपूर्ण हाइवे की अनदेखी कर दी गई। अब हाइवे की मरम्मत व चौड़ीकरण हो जाने से पोल हाइवे के एकदम नजदीक आ गए हैं जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के विरेन्द्र बिष्ट के अनुसार पोलो से आवाजाही करने वाले बाइक सवारों व वाहनों के टकराने का खतरा बना हुआ है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल चमड़ियां ईकाई के अध्यक्ष विक्रम सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह नेगी, गोपाल सिंह, मनोज नैनवाल, अनिल बुधलाकोटी आदि ने खतरा बन चुके छह पोलों को तत्काल हटाए जाने की मांग उठाई है ताकि लोगों की जिंदगी से खतरा टाला जा सके।