🔳 जीआइसी लोहाली में सामुदायिक सहभागिता पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरु
🔳 12 विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व प्रबंधन समिति सदस्य कर रहे प्रतिभाग
🔳 कक्षा कक्ष में शिक्षा को रुचिकर बनाने का किया गया आह्वान
🔳 विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दी गई विस्तार से जानकारी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के जीआइसी लोहाली में सामुदायिक सहभागिता पर आधारित तीन दिवसीय शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों का प्रशिक्षण शुरु हो गया। मास्टर ट्रेनर सतीश नैनवाल ने समिति के सदस्यों को अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी, बालिका शिक्षा समेत कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। बताया की प्रशिक्षण में आसपास के विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व समिति सदस्य प्रतिभाग करेंगे।
शुक्रवार को जीआइसी लोहाली के सभागार में सामुदायिक सहभागिता विषय पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य डा. संतोष कुमार, सीआरसी समन्वय डा. बीना पाठक व मास्टर ट्रेनर सतीश नैनवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में आसपास के राजकीय प्राथमिक विद्यालय आटावृता, उल्गौर, ताड़ीखेत, पल्लाढाना, ताड़ीखेत समेत बारह विद्यालय के 72 एसएमसी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। मास्टर ट्रेनर सतीश नैनवाल ने शिक्षकों से शिक्षा को रुचिकर बनाने का आह्वान किया। समिति सदस्यों व शिक्षकों तथा प्रधानाचार्यो को बालिका सुरक्षा, साइबर क्राइम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नई शिक्षा नीति के बारे में अहम जानकारियां दी। समग्र शिक्षा, निपुण भारत अभियान, सोशल आडिट, आरटीई के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तथा सरकार व विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान गिरीश चंद्र, कविता कोरंगा, शालिनी अग्रवाल, ममता भट्ट, मीणा बिष्ट, प्रभा मेलकानी, विक्की आर्या, भगवंत सिंह, पंकज पांडे, चंदन सिंह, केशव राम, ललित मोहन भट्ट आदि मौजूद रहे।