🔳 हनुमान चालीसा का पाठ कर लगाया ध्यान
🔳 मंदिर प्रबंधन से जुटाई बाबा की लीलाओं की जानकारी
🔳 दो घंटे आश्रम में रुकने के बाद हुए गंतव्य को रवाना
🔳 डेढ़ महीने पहले कैंची धाम पहुंचे थे भारतीय क्रिकेटर
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने अपने साथी किक्रेटरों के साथ अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर काकड़ीघाट स्थित बाबा नीम करौरी आश्रम में पूजा अर्चना की। हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया। करीब दो घंटे मंदिर में बिताने के बाद भारतीय क्रिकेटर गंतव्य को रवाना हो गए।
भारतीय क्रिकेट टीम में विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में पहचान बना चुके रिंकू सिंह साथी खिलाड़ी आर्यन जुयाल तथा कुछ अन्य साथियों के साथ काकड़ीघाट क्षेत्र में कोसी नदी के तट पर स्थित बाबा नीम करौरी आश्रम पहुंचे। बीते अगस्त में कैंची धाम पहुंचे भारतीय क्रिकेटर ने जल्द काकड़ीघाट पहुंचने की बात कही थी। साथियों के साथ काकड़ीघाट स्थित मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रिंकू ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंदिर प्रबंधन समिति सदस्यों से काकड़ीघाट स्थित आश्रम व बाबा की लीलाओं की जानकारी जुटाई। पूजा अर्चना के बाद देश प्रदेश की सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की। करीब दो घंटे मंदिर में बिताने के दौरान रिंकू समेत सभी खिलाड़ी खुश दिखे। रिंकू ने कहा की आश्रम पहुंचकर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। प्रबंधन समिति सदस्यों ने भारतीय क्रिकेटर को सम्मानित किया। इस दौरान कैंची धाम मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक प्रदीप साह, शैलेश साह, एमपी सिंह, ज्ञान सिंह, कमलेश उप्रेती आदि मौजूद रहे।