🔳कथा श्रवण को आसपास के गांवों से उमड़ा आस्था का सैलाब
🔳भजन कीर्तनों से समूचा माहौल हुआ भक्तिमय
🔳क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि को हुई विशेष प्रार्थना
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली गांव स्थित सिद्ध बूबू मंदिर में विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ श्रीमद् भागवत का श्रीगणेश हो गया। विशेष पूजा अर्चना के साथ क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की गई। कथा श्रवण को आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।
मल्ली पाली गांव स्थित सिद्ध बूबू मंदिर मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा से माहौल भक्तिमय हो उठा। धर्माचार्यों ने यजमान गणेश दत्त, भैरव दत्त, मोहन चंद्र, पूरन चंद्र, हरीश चंद्र आदि यजमानों से विधी विधान से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। कथा व्यास पंडित नंद किशोर जोशी ने कथा पाठ करते हुए ईश्वर की लीलाओं का गुणगान किया। बताया की जिस स्थान पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होता है वह क्षेत्र तमाम आपदाओं से मुक्त हो जाता है। कथा व्यास ने बताया की जो भी मनुष्य सच्चे मन से कथा श्रवण करता है उसके तमाम कष्टों का निवारण हो जाता है। कथा सुनने आसपास के आमबाडी, बेतालघाट, टूग्यूडा, तल्ली पाली, तिवाड़ीगांव, घोड़ियां हल्सों, नैनीचैक, रतोडा़ आदि गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति से समा बांधा। आयोजन समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।