🔳 अस्पताल परिसर के आसपास झाड़ियां कटान कर किया गया निस्तारण
🔳 स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कूड़ा एकत्र, क्षेत्रवासियों को किया जागरुक
🔳 साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का किया गया आह्वान
🔳 ब्लॉक के सभी अस्पतालों में चलेगा अभियान
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल के आसपास झाड़ियों का कटान कर निस्तारण किया। आसपास के लोगों को गंदगी से होने वाली बिमारियों की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वान भी किया।
सीएचसी गरमपानी में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत ने किया। चिकित्सा प्रभारी ने कहा की स्वच्छता पखवाड़े के तहत रोस्टर तैयार किया गया है। बेतालघाट ब्लॉक के सभी अस्पतालों में अभियान चलाकर लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी परिसर के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर झाड़ियां काट निस्तारण किया। सीएचसी के रास्ते में जगह जगह फैली गंदगी को भी एकत्र किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, हाथ धोकर भोजन करने तथा स्वच्छ पेयजल का इस्तेमाल करने की अपील की। बताया की गंदगी विभिन्न बिमारियों का पहला कारण है। यदि साफ सफाई की ओर ध्यान दिया गया तो कई बिमारियां खुद ही दूर हो जाएगी। इस दौरान डा. गौरव कैड़ा, फार्मासिस्ट गिरीश पांडे, हरदयाल सिंह, जितेन्द्र कुमार, प्रमोद भट्ट, कमलेश भोज, शीलनिधि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।