🔳 पत्थरों के लालच में दरक रही पहाड़ी पर भेजे जा रहे श्रमिक
🔳 कभी भी भूस्खलन होने पर बड़ी अनहोनी का अंदेशा
🔳 हाईवे पर आवाजाही करने वाले यात्रियों की जिंदगी पर खतरा
🔳 चौकी प्रभारी ने किया मामले में कार्रवाई का दावा
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खतरनाक हो चुकी पहाड़ीयों पर करीब मजदूरों को भेज उनकी जिंदगी से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। पहाड़ी से भूस्खलन होने पर कभी भी बड़ी अनहोनी का अंदेशा बढ़ता ही जा रहा है। जबकी मजदूरों के पहाड़ी से पत्थर निकाले जाने से हाईवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों पर भी खतरा बढ़ गया है। मजदूरों व यात्रियों की जिंदगी जोखिम में डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है। चौकी प्रभारी गोविदी टम्टा के अनुसार जल्द छापेमारी अभियान चलाकर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
कुमाऊं की लाइफ लाइन के तौर पर पहचान रखने वाले हाईवे पर जगह जगह पहाड़ियां बेजान हो चुकी है। जगह जगह भूस्खलन से दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब मुनाफे के फेर में गरीब मजदूरों की जिंदगी से भी खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। हाईवे पर सुयालबाडी बाजार से कुछ दूर कत्यागाढ़ पुल के समीप खस्ताहाल हो चुकी पहाड़ी पर बुधवार को मजदूरों को भेज पत्थर तोड़ने का कार्य शुरु कर दिया गया। गरीब मजदूर जान जोखिम में डाल पहाड़ी पर पत्थर तोड़ते रहे। पहाड़ी से पत्थर निकाले जाने से जहां हाईवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों की जिंदगी पर खतरा बढ़ गया वहीं मजदूर भी खतरे की जद में रहे। क्षेत्रवासियों ने मजदूरों व यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर जोर दिया है। चौकी प्रभारी क्वारब गोविंदी टम्टा के अनुसार छापेमारी अभियान चलाकर पहाड़ी पर मजदूरों को भेजने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पहाड़ी पर खदान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।