🔳 विभागीय लापरवाही से क्षेत्रवासियों में गहरी नाराजगी
🔳 जनहित से खिलवाड़ किए जाने का लगाया आरोप
🔳 मिट्टी व पत्थर हटाकर पेंचवर्क किए जाने पर दिया जोर
🔳 आवाजाही कर रहे दोपहिया वाहन चालकों पर मंडराया खतरा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाले खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे को मिट्टी से गड्ढा मुक्त किए जाने से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आवाजाही करने वाले लोगों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे पर मिट्टी का इस्तेमाल कर संबंधित विभाग जनहित से खिलवाड़ पर आमादा है। क्षेत्रवासियों ने मिट्टी हटाकर पेंचवर्क किए जाने की मांग उठाई है।
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से जहां एक ओर पर्यटक तमाम पर्यटन स्थलों की सैर को निकलते हैं वहीं आसपास के गांवों की आवाजाही के लिए ग्रामीण इसी स्टेट हाईवे का इस्तेमाल करते हैं। लगभग पांच वर्ष पूर्व कालिका मोड़ क्षेत्र से कुछ कदम दूर ध्वस्त स्टेट हाईवे को आज तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब लोनिवि के अधिकारियों की एक और लापरवाही से लोगों का पारा चढ़ गया है। खैरना बाजार से कुछ आगे स्टेट हाईवे पर गड्डे को पाटने के लिए मिट्टी व पत्थरों का इस्तेमाल कर दिया गया है। महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे पर मिट्टी बिछाए जाने से दोपहिया वाहन चालकों के रपटकर चोटील होने का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है। टूनाकोट के व्यापारी सुनील मेहरा, कुलदीप सिंह, मदन सिंह आदि ने विभागीय लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई है। स्टेट हाईवे से मिट्टी व पत्थर हटाकर पेंचवर्क किए जाने पर जोर दिया है।