🔳 तमाम गांवों को ठप हुई आवाजाही, ग्रामीण परेशान
🔳 दुग्ध उत्पादकों व किसानों को पहुंचने लगा नुकसान
🔳 हाइवे से गांवों की पैदल दूरी नापने को मजबूर हुए ग्रामीण
🔳 महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर आवाजाही सुचारु किए जाने की उठी मांग
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से तमाम गांवों से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट – जाख – बुधलाकोट मोटर मार्ग पर आवाजाही ठप पड़े होने से दुश्वारियां खड़ी होने लगी है। रातीघाट क्षेत्र में सड़क का दो सौ मीटर हिस्सा बह जाने तथा बुधलाकोट क्षेत्र में जगह-जगह मलबा आने से आवाजाही चार दिनों से बाधित है‌। सड़क के बंद होने से किसानों व दुग्ध उत्पादकों को भी नुकसान पहुंचने लगा है। वहीं ग्रामीण भी पैदल ही गांव की दूरी नापने को मजबूर हैं।
बीते दिनों लगातार हुई बारिश से कई ग्रामीण सड़कों को नुकसान पहुंचा है। हाइवे से जाख, घुना, बुधलाकोट, चौरसा समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट – जाख – बुधलाकोट मोटर मार्ग पर भी आवाजाही बाधित है। रातीघाट क्षेत्र में उफनाई शिप्रा नदी ने मोटर मार्ग का हिस्सा नेस्तनाबूत कर डाला है जबकी बुधलाकोट क्षेत्र में भी सड़क को भू-धंसाव से भारी नुकसान पहुंचा है‌। सड़क पर आवाजाही बंद हो जाने से जहां दुग्ध उत्पादन से जुड़े ग्रामीण दूध डेयरी को नहीं भेजा पा रहे वहीं किसान भी सब्जियां को बड़ी मंडियों को नहीं भेज पा रहे। गांव के बाशिंदों को आवाजाही में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में ग्रामीण हाइवे से गांव तक की दूरी पैदल ही नाप रहे हैं। स्थानीय तारा सिंह बिष्ट, पूरन सिंह बिष्ट, जीवन बुधलाकोटी, संजय सिंह, बद्री दत्त, हंसा दत्त, हरीश चंद्र, बहादुर बोहर, कमल सिंह, पूरन चंद्र आदि ग्रामीणों ने जल्द मोटर मार्ग पर आवाजाही शुरु करवाए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *