🔳 पैराफिटो की बुनियाद में मानक से उलट डाले जा रहे बड़े बड़े पत्थर
🔳 गुणवत्ताविहीन कार्य कर जनहित से किया जा रहा खिलवाड़
🔳 कुछ दिन पहले स्टेट हाइवे की बुनियाद से पत्थर निकालने का मामला आ चुका सामने
🔳 विभागीय अधिकारियों की अनदेखी का फायदा उठा रही कार्यदाई संस्था
🔳 विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने जताई नाराजगी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर करोड़ों रुपये के सरकारी बजट से किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों में गुणवत्ता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है बावजूद लोक निर्माण विभाग के अफसरों की कुंभकरणीय नींद नहीं टूट रही। अफसरों की अनदेखी का कार्यदाई संस्था के श्रमिक भी खूब फायदा उठा रहे हैं। सुरक्षित यातायात के लिए बनाए जा रहे पैराफिटो की बुनियाद में ही धड़ल्ले से बड़े बड़े पत्थरों का इस्तेमाल कर सरकारी बजट को ठिकाने लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मिलीभगत से सरकारी बजट के बंदरबांट का आरोप लगा मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
सल्ट बस हादसे के बाद राज्य सरकार महत्वपूर्ण सड़कों पर सुरक्षित यातायात को गंभीर है। करोड़ों रुपयों की लागत से सड़कों पर क्रश बैरियर व पैराफिट निर्माण करवाए जा रहे हैं ताकी हादसों पर अंकुश लग सके। सरकार की मंशा मजबूत सुरक्षात्मक कार्य करवाकर हादसे टालना है पर रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर अफसर सरकार की मंशा को पलीता लगाने पर आमादा है। कुछ दिन पहले ही दरक रहे स्टेट हाईवे की बुनियाद को कमजोर कर पत्थर निकाल पैराफिटो का निर्माण किए जाने का मामला सामने आने के बाद अब पैराफिटो की बुनियाद में ही धड़ल्ले से पत्थरों का इस्तेमाल कर गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्टेट हाईवे पर लगभग 13 करोड़ रुपये की भारी भरकम बजट से किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ताविहीन कार्य किए जाने से विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने आरोप लगाया की मुनाफे के फेर कार्यदाई संस्था जनहित से खिलवाड़ पर आमादा है। गुणवत्ता विहीन कार्य कर सरकारी बजट को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, सुनील मेहरा, विनोद मेहरा, पंकज नेगी, कुबेर सिंह आदि में मामले में कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। लोनिवि के सहायक अभियंता उमेश साह के अनुसार घटिया कार्य को तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।