🔳 जीआइसी खैरना व रातीघाट में लगा विशेष शिविर
🔳 देश सेवा व बेहतर भविष्य के लिए वायु सेना से जुड़ने का आह्वान
🔳 वायु सैनिक चयन केन्द्र से पहुंचे अधिकारियों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में वायुसेना के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को चयन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों से देश सेवा में जुड़कर बेहतर भविष्य बनाने की अपील की गई। विद्यार्थियों ने भी वायु सेना के अधिकारियों से तमाम सवाल पूछकर जिज्ञासा शांत की।
शुक्रवार को विद्यालय परिसर में लगे विशेष शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वायुसैनिक चयन केन्द्र, रेस कोर्स नई दिल्ली से पहुंचे वायु सेना के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को देश सेवा के प्रति जागरुक किया। चयन प्रक्रिया के लिए शैक्षिक योग्यता, शारारिक मापदंड समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। वायु सेना में शामिल होकर सीमाओं की निगाहेंबानी कर जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की अपील की। वायुसेना के अधिकारियों ने कहा की सेना में भर्ती होकर देश सेवा के साथ ही बेहतर भविष्य भी तैयार किया जा सकता है। विद्यालय प्रबंधन ने वायु सेना के अधिकारियों का स्वागत किया। इस दौरान सार्जेंट संजय कुण्डू, दीपक केशरी, प्रशासनिक सहायक दुष्यंत समेत विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। इधर जीआइसी रातीघाट में भी शिविर लगाकर विद्यार्थियों को जागरुक किया गया।