🔳गुणवत्ताविहीन कार्य कर यात्रियों की जिंदगी से किया जा रहा खिलवाड़
🔳जौरासी के बाद अब लोहाली में सामने आया कारनामा
🔳एनएच के बेलदार ने अपनाया सख्त रुख तुड़वाया कार्य
🔳अफसरों की आंखों में धूल झोंक मनमानी पर आमादा हुई कार्यदाई संस्था
🔳अधिशासी अभियंता ने घटिया कार्य बर्दाश्त न करने का किया दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर करोड़ों रुपये के बजट के बावजूद गुणवत्ताविहीन कार्य कर बजट ठिकाने लगाया जा रहा है। जौरासी के बाद अब अतिसंवेदनशील लोहाली क्षेत्र में कार्यदाई कंपनी का कारनामा सामने आया है। एनएच के बेलदार ने सख्त रुख अपनाकर ब्लॉक में डाले गए पत्थर निकलवा दिए। वहीं बड़े बजट से हो रहा कार्य महज कुछ ही दिनों में दरकने लगे हैं।
कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाले अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे को चार वर्ष पूर्व आपदा ने भारी नुकसान पहुंचाया। जनहित को ध्यान में रख सड़क व भूतल मंत्रालय भारत सरकार ने हाइवे की मरम्मत को 39 करोड़ रुपये के बजट को हरी झंडी दी। मरम्मत का कार्य शुरु होने के साथ ही सवालों के घेरे में आ गया। पहले बारिश के बीच डामरीकरण करने व रामगढ़ क्षेत्र में निर्माण कार्यों में धांधली का मामला जोर शोर से उठा। अब जौरासी क्षेत्र में ब्लाक निर्माण में पत्थर प्रतिबंधित होने के बाद धड़ल्ले से पत्थर डाले जाने से कार्यदाई संस्था की कार्यप्रणाली की कलई खुल गई। बुधवार को एक बार फिर अफसरों की आंखों में धूल झोंक किए गए कार्य का खुलासा हुआ हालांकि एनएच के बेलदार ने भी सख्त रुख अपना ब्लॉक निर्माण पूरा होने के बाद बाहर से ही साफ दिख रहे पत्थरो को निकलवा दिया। कार्यदाई कंपनी के कर्मचारी अलग अलग तर्क देते रहे पर विभागीय कर्मचारी ने एक न सुनी और पत्थरों को हटवा दिया। समीप ही कार्य के दरकने से गुणवत्ता की भी पोल खुल गई। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने भारी-भरकम बजट उपलब्ध होने के बावजूद गुणवत्ता से खिलवाड़ किए जाने पर रोष जताया। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार महत्वपूर्ण हाइवे पर घटिया कार्य कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मामले की जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी।